BJP ने पूछा- ओवैसी ने वारिस पठान का माइक क्यों नहीं छीना

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक वारिस पठान के बयान पर बवाल मचा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने लड़की का तो माइक छीन लिया, लेकिन अपने विधायक वारिस पठान का माइक क्यों नहीं छीना. वह मंच पर मौजूद थे और वारिस 15 मिनट तक बोलते रहे.


संबित पात्रा ने कहा कि 15 मिनट तक वारिस पठान ने विवादित बयान दिया, लेकिन उसी मंच पर बैठे असदुद्दीन ओवैसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. इससे साफ होता है कि उनकी नीयत में खोट है. उनको किस तरह की आजादी चाहिए. ओवैसी के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है. शाहीन बाग की दादियों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.